यूपी लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ , 24 जून (ए)। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSC) ने राजस्व लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। यूपीएसएसएससी लेखपाल मुख्य परीक्षा में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अब 24 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। पूर्व में जारी नोटिस के अुनसार, राजस्व लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा अब 24 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी। ऐसे में लेखपाल भर्ती प्रारंभिक परीक्षा (UPSSSC PET) में सफल अभ्यर्थी अब 24 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन व आवेदन शुल्क जमा करा सकते हैं।
यूपीएसएसएससी ने लेखपाल भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा के लिए 247667 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट किया गया था। लेखपाल भर्ती प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 5 मई 2022 को जारी किया गया था।
यूपीएसएसएससी की वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, शुल्क जमा कराने के बाद ही अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। यूपी लेखपाल मुख्य परीक्षा के  एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना अलग से जारी जारी की जाएगी। 
आवेदन शुल्क: अनारक्षित व ओबीसी को 200 रुपये और एससी व एसटी को 80 रुपये देना होगा।