भागलपुर,29 नवम्बर एएनएस । बिहार के भागलपुर जिले में कजरैली थाना क्षेत्र के लक्ष्मिनियां पुल के पास रविवार को बोलेरो ने तीन बच्चियों को रौंद दिया जिसके चलते एक की मौत हो गई और दो घायल हो गई। दोनो घायल बालिकाओं का मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने अमरपुर-भागलपुर रोड जाम कर दिया, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई।
