बीएसएफ प्रमुख ने जम्मू के अखनूर सेक्टर में सीमा चौकियों का दौरा किया राष्ट्रीय August 9, 2023August 9, 2023Asia News ServiceSpread the loveजम्मू, नौ अगस्त (ए) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने बुधवार को जम्मू के अखनूर सेक्टर की विभिन्न सीमा चौकियों का दौरा किया तथा जवानों से सीमापार की चुनौतियों से सफलतापूर्वक निपटने के लिए असरदार तरीके से डटे रहने का आह्वान किया।