बुर्का पहने महिला और दोस्त को भीड़ ने घेरा,जानें क्या है मामला?

राष्ट्रीय
Spread the love

तअहमदाबाद,31अगस्त (ए) । गुजरात में आक्रोशित भीड़ ने एक हिंदू युवक और उसकी मुस्लिम महिला मित्र को घेर लिया, फिर सरेराह युवक और युवती की पिटाई करने लगे। यह अहमदाबाद जिले की 26 अगस्त की घटना है। युवक और उसकी दोस्त दानिलिम्दा इलाके में घूम रहे थे। तभी भीड़ उन्हें घेरकर गाली-गलौज करने लगी। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ बुर्का पहनी युवती के ढके चेहरे को बार-बार खोल रही है। वहीं युवती ने जब अपने चेहरे को ढकने का प्रयास किया तब एक शख्स ने कहा, ‘इसके मां-बाप को बताता हूं मैं।’ तभी एक दूसरा शख्स युवक को थप्पड़ मारने लगा। कई दूसरे लोग भी युवक को थप्पड़ मारते और गाली देते नजर आ रहे हैं। युवती के चेहरे से बुर्का हटाते हुए एक शख्स ने कहा, ‘इसके बाप को फोन लगाओ।’ इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भीड़ ने युवक को धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई एक मुस्लिम लड़की के साथ घूमने की। इस घटना के बाद अहमदाबाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया है। अब तक अकबर पठान, फैजान शेख और हुसैन सैयद नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।