भाजपा इस साल दिसंबर में करा सकती है लोकसभा चुनाव, प्रचार के लिए सभी हेलीकॉप्टर बुक किए: ममता

राष्ट्रीय
Spread the love

कोलकाता, 28 अगस्त (ए) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस साल दिसंबर में ही लोकसभा चुनाव करा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए सभी हेलीकॉप्टर पहले से ही बुक कर लिए हैं।.

ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की युवा इकाई की एक रैली को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने आगाह किया कि यदि भाजपा को केंद्र में लगातार तीसरा कार्यकाल मिलता है तो देश को “निरंकुश” शासन का सामना करना पड़ेगा।.मुझे आशंका है कि वे (बीजेपी) दिसंबर 2023 में ही लोकसभा चुनाव करा सकते हैं।”टीएमसी युवा विंग की रैली में बोलते हुए ममता ने कहा कि भगवा पार्टी ने पहले ही हमारे देश को समुदायों के बीच दुश्मनी के देश में बदल दिया है। अगर वे सत्ता में लौटते हैं, तो यह हमारे देश को नफरत का देश बना देगा। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने दावा किया कि भगवा पार्टी ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए “पहले से ही सभी हेलीकॉप्टर बुक कर लिए हैं”, ताकि कोई अन्य राजनीतिक दल प्रचार के लिए उनका उपयोग न कर सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा। आपको बता दें कि इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी समय से पहले चुनाव कराए जाने की आशंका जता चुके हैं।तृणमूल (टीएमसी) छात्र परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर आज मेयो रोड पर रैली से ममता बनर्जी ने सीधे राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर निशाना साधा। उन्होंने शिक्षा को लेकर भी कड़ा संदेश दिया। साथ ही साथ चुनाव को लेकर भी बात रखी। उन्होंने कहा कि राज्यपाल संवैधानिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, मैं इस पद का सम्मान करती हूं लेकिन उनकी असंवैधानिक गतिविधियों का समर्थन नहीं करती। ममता बनर्जी ने राज्यपाल सी वी आनंद बोस से कहा कि चुनी हुई सरकार से ‘पंगा’ न लें। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश नहीं है, यादवपुर विश्वविद्यालय में ‘गोली मारो’ का नारा लगाने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा।