भाजपा, कांग्रेस या खंडित जनादेश: मप्र रविवार को वोटों की गिनती के लिए पूरी तरह तैयार भोपाल मध्य प्रदेश December 2, 2023December 2, 2023Asia News ServiceSpread the loveभोपाल, दो दिसंबर (ए) मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती रविवार को होगी और इसके लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। प्रदेश में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी कांग्रेस बीच है।.