भारत में कोरोना के लगातार तीसरे दिन सामने आए 30 हजार से कम मामले

राष्ट्रीय
Spread the love

नई दिल्ली 17 दिसम्बर एएनएस। भारत में कोरोना के मामले बीते 3 दिनों से 30 हजार के नीचे देखने को मिल रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 24,010 नए मामलों के साथ भारत के कुल मामले बढ़कर 99,56,558 हो गए हैं। इसके अलावा 355 नई मौतों के साथ, टोल आरोहित 1,44,451 हो गए। वहीं कुल सक्रिय मामले 3,22,366 पर हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 33,291 नई रिकवरी के साथ 94,89,740 लोग ठीक हो चुके हैं।
कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक 15.95 लाख लोगों की मौत हो चुकी है और 7.1 करोड़ से ज्यादा लोग अब तक इसकी चपेट में आ चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 192 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 7.1 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 15 लाख 94 हजार 775 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।