भारत में कोविड-19 के 1,109 नये मामले राष्ट्रीय April 8, 2022April 8, 2022Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, आठ अप्रैल (ए) देश में 1,109 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,30,33,067 पर पहुंच गयी है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 11,492 रह गयी है।