यूक्रेन सरकार को 20 बुशमास्टर गिफ्ट में देगा ऑस्ट्रेलिया

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

सिडनी,08 अप्रैल (ए)। ऑस्ट्रेलियाई सरकार यूक्रेन की सरकार को रूसी अटैक के खिलाफ अपनी रक्षा करने के वास्ते दो एम्बुलेंस वेरिएंट सहित 20 बुशमास्टर प्रोटेक्टेड मोबिलिटी व्हीकल्स गिफ्ट में देगी। ऑस्ट्रेलिया की प्रतिक्रिया 31 मार्च 2022 को ऑस्ट्रेलियाई संसद में अपने संबोधन के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की के सीधे अनुरोध के बाद आई है। बुशमास्टर को ऑस्ट्रेलिया में सुरक्षित मोबिलिटी ट्रांसपोर्ट प्रदान करने के लिए बनाया गया था। बुशमास्टर एक बेहद सुरक्षित वाहन माना जाता है जिसमें सवार होकर सैनिक एक जगह के दूसरी जगह जा सकते हैं। इसके अलावा बुशमास्टर को युद्धग्रस्त एरिया में एम्बुलेंस के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता रहा है