भारी बारिश से जम्मू में बाढ़,कई इलाके जलमग्न राष्ट्रीय July 28, 2022July 28, 2022Asia News ServiceSpread the loveजम्मू, 28 जुलाई (ए) जम्मू में भारी बारिश के चलते कई क्षेत्रों में बाढ़ आ गई है, इन हालात के बीच अधिकारियों ने एक सरकारी स्कूल में फंसे छात्रों तथा शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।