भारी संख्या मे किसान सिंधु बॉर्डर पर डटे, आगे की रणनीति को लेकर बैठक आज

राष्ट्रीय
Spread the love

नई-दिल्ली, 28 नवम्बर एएनएस। राजधानी दिल्ली के बुराड़ी स्थित निरंकारी समागम स्थल पर किसानों को शांतिपूर्वक मंजूरी मिलने के बाद भी काफी संख्या में किसान सिंधु(दिल्ली-हरियाणा) बॉर्डर पर डटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि किसानों की मांग है कि उन्हें रामलीला मैदान में प्रदर्शन करने की इजाजत दी जाए। इसके बाद से भारी संख्या में सिंधू बॉर्डर पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। वहीं किसान नेता आज एक बैठक करेंगे जिसमें आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा। वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आंदोलन का रास्ता छोड़ने को कहा है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ मुद्दों पर हमेशा चर्चा के लिए तैयार है। हमने किसान संगठनों से एक अन्य दौर की बातचीत के लिए 3 दिसंबर को आमंत्रित किया है।