भूमिगत जलाशय में दम घुटने से तीन श्रमिकों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

धुबरी, 25 जुलाई (ए) असम के धुबरी जिले में मंगलवार को ‘जल जीवन मिशन’ परियोजना स्थल पर भूमिगत जलाशय में काम कर रहे तीन श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।.

श्रमिकों को ठेकेदार ने बिलासिपाड़ा के फकीरानीझर गांव में टैंक की सफाई के लिए रखा था। तीनों श्रमिक टैंक में घुसने के कुछ ही समय में बेहोश हो गए।.श्रमिकों को बाद में टैंक से निकाला गया जिन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, तीनों की मौत टैंक में ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई है।

अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए धुबरी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है और ठेकेदार के साथ प्रभारी अभियंता से भी पूछताछ की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान शहीद-उर-इस्लाम, सैयद अली और हजरत अली के रूप में हुई है, सभी फकीरानीझर गांव के निवासी थे।