भ्रष्टाचार के आरोपी कुलपति के खिलाफ एसटीएफ ने शुरू की जांच

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ, एक नवंबर (ए) उत्तर प्रदेश पुलिस पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने कानपुर स्थित छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।.

सूत्रों के अनुसार यह मुकदमा कुलपति पाठक और एक्सएलआईसीटी कम्पनी के मालिक अजय मिश्रा के खिलाफ 29 अक्टूबर को डेविड मारियो डेनिस नामक कारोबारी ने लखनऊ के इंदिरा नगर थाने में दर्ज कराया था। उनके मुताबिक डेविड ने पाठक और मिश्रा पर डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर आगरा विश्वविद्यालय में अपने फर्म द्वारा किये गये कार्यों के पुराने बिलों का भुगतान कराने के नाम पर एक करोड़ 41 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।.