मकर संक्रांति के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई

उत्तर प्रदेश वाराणसी
Spread the love


वाराणसी,14 जनवरी (ए)। मकर संक्रांति के अवसर पर वाराणसी में शनिवार को हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में पवित्र स्नान किया। हिंदू धर्म में मकर संक्रांति के पर्व का विशेष महत्व है.पंडित अरुणेश कुमार शर्मा के अनुसार, इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी 2023, रविवार को मनाया जाएगा. सूर्य जब मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. इस समय सूर्य उत्तरायण होते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर संक्रांति से शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है. इस दिन जहां कुछ काम शुभ माने गए हैं तो वहीं कुछ कार्यों को वर्जित किया गया है.।
मकर संक्रांति की शुरुआत 14 जनवरी 2023 को रात 08 बजकर 43 मिनट पर होगी लेकिन उदयातिथि के अनुसार, इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी 2023 को ही मनाई जाएगी. मकर संक्रांति के दिन पुण्यकाल और महापुण्यकाल में स्नान-दान बेहद फलदायी माना जाता है. इस बार पुण्य काल मुहूर्त 15 जनवरी को सुबह 06 बजकर 47 मिनट पर शुरू होगा और इसका समापन शाम 05 बजकर 40 मिनट पर होगा. वहीं महापुण्य काल सुबह 07 बजकर 15 मिनट से सुबह 09 बजकर 06 मिनट तक रहेगा।