पटना,03 अक्टूबर एएनएस। बिहार में महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर विवाद थम गया है। सीटों के बंटवारे को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। तेजस्वी ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में सीपीएम 4 सीटों पर, सीपीआई 6 सीटों पर जबकि सीपीआई माले 19 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। महागठबंधन की दो बड़ी पार्टियां यानी कि कांग्रेस और आरजेडी क्रमशः 70 और 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि आरजेडी अपने कोटे से वीआईपी पार्टी को सीट देगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर बिहार के जनता आरजेडी को मौका देती है तो मैं उनके मान-सम्मान की रक्षा करूंगा। उन्होंने कहा कि हम खेत बिहारी हैं और जो वादा करते है उसे पूरा करने का दम भी रखते है।
