महादेई में लगी आग को बुझाने के लिए नौसेना के हेलीकॉप्टरों ने कई उड़ानें भरीं राष्ट्रीय March 9, 2023March 9, 2023Asia News ServiceSpread the loveपणजी, नौ मार्च (ए) ‘लार्ज एरिया एरियल लिक्विड डिस्पर्सन इक्विपमेंट’ से लैस भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टर गोवा के महादेई वन्यजीव अभयारण्य में लगी आग को बुझाने की कोशिशों में जुटे हैं। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है।.