मुंबई: 21 नवंबर (ए) शिवसेना (यूबीटी) को कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले की यह टिप्पणी नागवार लगी है कि राज्य में कांग्रेस-नीत महा विकास आघाडी (एमवीए) की सरकार बनेगी। एमवीए के सहयोगी दल शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा गठबंधन सहयोगियों द्वारा तय किया जाएगा।
