महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख के करीब पहुंचा , 24 घंटे में 23446 नए केस

राष्ट्रीय
Spread the love

मुंबई,10 सितम्बर एएनएस। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 23446 नए केस सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में आज आए केसे के साथ कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 990795 पहुंच गया है। वहीं, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 448 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 28282 पहुंच गया है।

वहीं, मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 11 और मरीज सामने आने के बाद यहां कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2850 हो गई। बीएमसी ने यह जानकारी दी। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि धारावी में अब तक 2478 रोगी संक्रमण से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।