माढा लोकसभा सीट पर खींचतान : आरएसपी नेता जानकर ने शरद पवार से की मुलाकात राष्ट्रीय March 20, 2024March 20, 2024Asia News ServiceSpread the loveमुंबई: 20 मार्च (ए) भाजपा की सहयोगी आरएसपी के प्रमुख महादेव जानकर ने बुधवार को पुणे में राकांपा (शरदचंद्र पवार) नेता शरद पवार से मुलाकात की और भाजपा पर उन्हें विश्वास में लिए बिना माढा लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित करने पर नाराजगी व्यक्त की।