मुंबई, 30 नवंबर (ए) भारतीय नौसेना के दुर्घटनाग्रस्त हुए प्रशिक्षु ‘मिग 29के’ विमान हादसे के बाद से लापता दूसरे पायलट की तलाश जारी है और इसके लिए नौकाएं एवं विमान तैनात किए गए हैं। यह विमान 26 नवंबर को गोवा के तट से अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में एक पायलट को बचा लिया गया था। नौसेना के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।