मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद की 10 करोड़ की संपत्ति कुर्क

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love


गाजीपुर,21मई (ए)। यूपी के बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर अंगद राय उर्फ झुल्लन पर रविवार को बड़ी कार्रवाई हुई। गाजीपुर पुलिस-प्रशासन ने 10 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति मुनादी कराकर कुर्क कर ली। अंगद ने अपने सहयोगी हरिनारायण सिंह यादव और चालक निरंजन प्रसाद यादव के नाम से मौजा चकरसीद जफरपूरा शहरी 1960 वर्ग मीटर भूमि रजिस्ट्री कराई थी।

गैंगस्टर एक्ट के तहत अंगद राय पर एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है। भांवरकोल थाना के प्रभारी निरीक्षक द्वारा प्रेषित आख्या पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने संस्तुति की थी। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कुर्की का आदेश दिया था। इसके बाद जिला पुलिस प्रशासन की टीम ने अंगद राय उर्फ झुल्लन की करीब 10 करोड़ की अचल बेनामी संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की है।