सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों से रिक्त पदों के आंकड़े 24 घंटे में देने को कहा

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 18 सितम्बर एएनएस। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए हैं कि रिक्त पदों के सापेक्ष नियुक्ति प्रक्रिया अगले में तीन में महीने में शुरू  की जाए। उन्होंने इस संबंध में सभी विभागों को रिक्तियों के आंकड़े 24 घंटे के भीतर उपलब्ध कराने को आदेश दिया है।
मुख्यमंत्री योगी ने यह भी निर्देश दिया है कि तीन महीने के भीतर रिक्त परों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए और अभ्यर्थियों को 6 महीने के अंदर नियुक्ति पत्र दिया जाए। सरकार के प्रवक्ता ने  संवाददाताओं को बताया कि यूपी पुलिस में अभी तक 1.37 लाख रिक्तियों पर भर्ती की जा चुकी है। 50000 शिक्षकों की भर्ती की गई है और एक लाख से ज्यादा अन्य विभागों में भर्ती की गई है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘चयन प्रक्रिया में शुचिता और पारदर्शिता हमारी नीति है और इसे प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाएगा।’