मेरी ई-कॉमर्स वेबसाइट हैक की गयी: पूजा बेदी

मनोरंजन
Spread the love

पणजी, पांच अक्टूबर (ए) अभिनेत्री पूजा बेदी ने सोमवार को कहा कि गोवा में उनकी ई-कॉमर्स वेबसाइट हैक कर ली गयी है और हैकरों ने उन्हें जबरन वसूली का भुगतान नहीं करने पर उनकी साइट पर ड्रग बेचने की धमकी दी है।

अपने ट्वीटों में बेदी ने कहा कि हैकिंग की घटना के बाद उन्होंने पिछले सप्ताह गोवा पुलिस की साइबर शाखा में शिकायत दर्ज करायी थी लेकिन रविवार रात को फिर ऐसा हुआ।

उन्होंने लिखा, ‘‘ प्रिय, गोवा के पुलिस महानिदेशक, मेरी ई-कॉमर्स वेबसाइट हैपीसॉल डॉट इन पिछली रात फिर हैक की गयी और इस बार उन्होंने कहा है कि यदि मैं जबरन वसूली का भुगतान नहीं करती हूं तो वे मेरी वेबसाइट पर ड्रग बेचेंगे। मैंने पुरोने गोवा पुलिस साइबर शाखा में पिछले सप्ताह प्राथमिकी दर्ज करायी थी लेकिन पुलिसकर्मियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। मेरी कंपनी गोवा में दर्ज है।’’

पुलिस अधीक्षक (अपराध) शोभित सक्सेना ने कहा कि पिछले सप्ताह की हैकिंग घटना सुलझा ली गयी है और बेदी द्वारा नयी शिकायत दर्ज करने के बाद नयी जांच शुरू की गयी है।