मोदी सरकार आदिवासियों और गरीबों नहीं, केवल उद्योगपतियों की हितैषी है : कांग्रेस नेता

छत्तीसगढ़ रायपुर
Spread the love

रायपुर: आठ अप्रैल (ए) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने सोमवार को कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार आदिवासियों और गरीबों की नहीं, बल्कि केवल उद्योगपतियों की हितैषी है।

यहां राजीव भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए खेड़ा ने प्रधानमंत्री की बस्तर यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह बस्तर के आदिवासियों के मुद्दों पर चुप रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को ‘जुमेलबाजी’ कहा।खेड़ा ने कहा, ‘‘ आज मोदी जी छत्तीसगढ़ की पावनधारा में आये और उनके आने से हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जी ने उन्हें तीन चुनौती दी थी कि वह असल मायने में बस्तरवासी और आदिवासी हितैषी है तो आज मोदी जी ऐलान करें कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं करेंगे और स्थानीय लोगों को वहां रोजगार की प्राथमिकता दी जायेगी।’

उन्होंने कहा, ‘‘ राजभवन ने लंबे समय से आदिवासियों के आरक्षण से संबंधित विधेयक रोके रखा है। जनता को उम्मीद थी कि मोदी जी इस पर बोलें। मोदी जी हसदेव सरगुजा में लाखों पेड़ अपने मित्र अडाणी की खदान के लिए कटावा रहे हैं। उसे रोकने का ऐलान करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन केवल जुमलेबाजी नारे देकर मोदी जी चले गए। बस्तरवासियों की एक भी मूल समस्या का, उनसे जुड़े परेशानियों का उन्होंने जवाब नहीं दिया। मोदी जी ने इन सभी बातों पर मौन कायम रखा। इससे समझ आता है मोदी सरकार न आदिवासी हितैषी है न गरीब हितैषी है। वह केवल उद्योगपति हितैषी है।’’

उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधने वाले प्रधानमंत्री के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी।

खेड़ा ने कहा, ‘‘ मोदी जी ने आज भ्रष्टाचार की बड़ी-बड़ी बातें कीं। उनका भाषण सुनकर मुझे निरमा वॉशिंग पावडर का विज्ञापन याद आ गया। भाजपा वॉशिंग मशीन में धुलते ही भ्रष्टाचार मिट जाते हैं। अजीत पवार हो या हिमंत विश्व शर्मा, जिनके खिलाफ स्वयं गृहमंत्री अमित शाह ने 30 पेज की किताब निकाल कर उन्हें विश्व का सबसे भ्रष्टाचारी आदमी बताया था। वे भाजपा में शामिल होकर अब भ्रष्टाचार मुक्त हो गये हैं।’’

खेड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी के उस दावे का भी खंडन किया कि कांग्रेस ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने वाले अपने नेताओं को निष्कासित कर दिया था।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ आज मोदी जी ने रामलला को भी नहीं बख्शा उनका नाम लेकर भी झूठ बोल दिया। कांग्रेस ने किसी को भी प्राण प्रतिष्ठा में जाने के लिए नहीं निकाला था। लगातार कांग्रेस नेतृत्व पर गलत टिप्पणियां और सार्वजनिक पटल पर पार्टी की नीतियों पर अपशब्द बोलने पर उनके खिलाफ अनुशात्मक कार्यवाही की गई।’’आज दोपहर राज्य के बस्तर जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय भ्रष्टाचार देश की पहचान बन गई थी। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस समझती थी कि उसे देश को लूटने का लाइसेंस मिला हुआ है।