यूपी के कई इलाकों में बारिश के बाद तापमान में गिरावट

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ , 15 नवंबर एएनएस। देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में रविवार शाम को अचानक तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के बाद सोमवार सुबह यूपी के कई इलाकों में छिट पुट बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बारिश केचलते हल्की ठंड भी बढ़ गई है। सोमवार सुबह पूर्वांचल के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। राजधानी लखनऊ के आस पास के जिलों में भी हल्की बारिश होने की खबर है।

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तो देर रात से ही तेज हवाएं चल रही थी, सुबह होते-हाेते बारिश भी होने लगी। वहीं वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर आजमगढ़,गोरखपुर सहित पूर्वांचल के कई जिलों में बूंदाबांदी हुई। 

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और बारिश का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखाई दे रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रविवार शाम दिल्ली में इन सर्दियों की पहली बारिश हुई। यह बारिश हालांकि हल्की ही थी, इसी का असर सोमवार सुबह दिखाई दिया। जहां ठंड में इजाफा हुआ और न्यूनतम के साथ-साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है। हरियाणा में भारी मात्रा में ओले भी गिरे।