यूपी एमएलसी की 11सीटों पर मतदान शुरू

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ, 01 दिसम्बर ( एएनएस)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की शिक्षक व स्नातक खण्ड निर्वाचन क्षेत्र की 11 रिक्त सीटों के लिए आज मतदान शुरू हो गया । मतदान की सारी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। मतदान कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव जिले को छोड़कर प्रदेश के सभी 72 जिलों में हो रहा हैं । सोमवार की शाम तक पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गयीं। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस मतदान में भी कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन करवाया जाएगा। इसके तहत मतदान कार्मिकों और वोटरों की सुरक्षा के लिए हर मतदान केन्द्र पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनेटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की समुचित व्यवस्था की गयी है।
केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत प्रत्येक मतदेय स्थल पर अधिकतम एक हजार वोटरों को ही वोट डालने की अनुमति प्रदान की है। निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान के लिए 11 प्रेक्षक तैनात किये गये हैं। इसके अलावा 952 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 413 जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये हैं। हर मतदेय स्थल पर माइक्रो आब्जर्वर की भी ड्यूटी लगायी गयी है। हर मतदेय स्थल की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।