यूपी में कोरोना का कहर, एक दिन में मिले रिकॉर्ड 6700 मामले

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ, 05 सितम्बर एएनएस।उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रदेश में आज एक दिन में सर्वाधिक 6700 नये मामले सामने आए हैं। इससे पहले शुक्रवार को यूपी में पहली बार सितंबर के महीने में 6000 से अधिक मामले दर्ज हुए थे। वहीं राज्य में 30 अगस्त को सर्वाधिक 6233 नए केस सामने आए थे। हालांकि शनिवार को संक्रमण के नए मामलों ने सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिए हैं।उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 6692 नए प्रकरण सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 2 लाख 59 हजार 765 हो गई है। प्रसाद ने बताया कि कुल मामलों में से अभी तक 1 लाख 95 हजार 959 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट फिलहाल 75.43 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक कोरोना के कारण 3843 लोगों की मौत हुई है और केस फैटालिटी रेट 1.47 प्रतिशत है।