यूपी में कोरोना वायरस के 1788 नये मामले, 25 और लोगों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

लखनऊ, 02 नवंबर एएनएस।उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1788 नये मामले आने के साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर 25 लोगों की मौत हो गई। इससे संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7076 हो गयी है। यूपी में संक्रमण की दर पिछले 45 दिनों से लगातार घट रही है जो राहत देने वाली है। 
सरकारी प्रवक्‍ता ने सोमवार को बताया कि राज्‍य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1788 मामले सामने आए जबकि कुल संक्रमितों की संख्‍या 4 लाख 85 हजार 609 हो गई है। प्रवक्‍ता के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2040 मरीज़ों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया और अब तक कुल 4 लाख 55 हजार 498 संक्रमितों को उपचार के बाद छुट्टी मिल चुकी है। इस समय राज्‍य में उपचार करा रहे संक्रमितों की संख्‍या 23 हजार 35 है।

प्रवक्‍ता ने बताया कि राज्‍य में 24 घंटे में हुई 25 मौतों में सर्वाधिक तीन-तीन मौतें लखनऊ और मेरठ में हुई हैं। दो मौतें प्रयागराज और वाराणसी में हुई हैं।स्‍वास्‍थ्‍य बुलेटिन के अनुसार लखनऊ में संक्रमण के 220, गौतम बुद्ध नगर में 158, मेरठ में 146 और गाज़ियाबाद में 142 नए मामले सामने आए हैं।