यूपी में कोरोना वायरस के 940 नये मामले, घटी कोरोना संक्रमितों की संख्या

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ, 28 दिसम्बर एएनएस। उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना वायरस के 940 नये मामले आने से संख्या घटी है। मृत्यु दर में भी पहले की तुलना में कमी आई है। अपर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार ने बताया कि सीएम के निर्देश पर प्रदेश में कोरोना जांच के बाद स्थिति बेहतर हुई है। अपर प्रमुख सचिव ने बताया कि अब तक प्रदेश में दो करोड़ 35 लाख 08431 सैंपल्स की जांच   की जा चुकी है। एक दिन पहले एक लाख 25 734 सैंपल्स की गई थी। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 940 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन पहले प्रदेश में एक हजार से नीचे मरीज मिलने पर सरकार ने संतोष जताया था। उन्होंने बताया कि 1585 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
यूपी में एक्टिव मामलों की संख्या भी पहले से घटी है। यह अब केवल 6545 बची है। कोरोना के नए वायरस को लेकर इन दिनों पूरे प्रदेश में अलर्ट है। सीएम योगी के निर्देश पर विदेश से आए लोगों को ट्रैक करके उनकी जांच की जा रही है। अपर प्रमुख सचिव ने बताया कि नौ दिसंबर के बाद यूनाइटेड किंगडम से लौटकर आए लोगों के लिए जांच कराना अनिवार्य है। इनमें से अब तक 10 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। उनका कहना है कि जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चलेगी कि इन्हें कौन से स्ट्रेन का वायरस है, हम इनके रिजल्ट का इंजतार कर रहे हैं।