यूपी में खुले 16 नए साइबर थाने उत्तर प्रदेश लखनऊ August 13, 2020August 13, 2020Asia News ServiceSpread the love लखनऊ,13 अगस्त एएनएस। उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए 16 नए साइबर अपराध थाने बनाए गए हैं। इससे पहले प्रदेश में लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर में दो साइबर अपराध थाने थे। इस प्रकार से अब प्रदेश में कुल 18 साइबर अपराध थाने हो गए है।