जयपुर, 16 जनवरी (ए) देश भर के साथ राजस्थान में भी कोरोना प्रतिरक्षण टीकाकरण की शुरुआत शनिवार को हुई जहां पहले दिन 12,258 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए। राज्य में कोरोना प्रतिरक्षण का पहला टीका जयपुर में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी को लगाया गया।
