राज्यपाल ने मंत्रिपरिषद के विभागों के बंटवारे का अनुमोदन किया राष्ट्रीय January 5, 2024January 5, 2024Asia News ServiceSpread the loveजयपुर, पांच जनवरी (ए) राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा मंत्रीपरिषद के विभागों के बंटवारे के प्रस्ताव का शुक्रवार को अनुमोदन किया है। राजभवन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।