रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस उप निरीक्षक गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

पटना/नवादा, 10 जुलाई (ए) बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पटना स्थित मुख्यालय की एक टीम ने सोमवार को छापेमारी कर नवादा जिला के नगर पुलिस थाना में तैनात उप निरीक्षक लाल बाबू यादव को कथित तौर पर एक लाख रुपये का रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।.

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवादा जिला के सदर थाना अंतर्गत नवीन नगर गांव निवासी और परिवादिनी ममता कुमारी ने 20 जून को शिकायत की थी कि आरोपी लाल बाबू यादव एक मुकदमे से उसके माता, पिता एवं दो भाई का नाम हटाने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है।.ब्यूरो द्वारा विज्ञप्ति के मुताबिक सत्यापन के क्रम में आरोप सही साबित हुआ। इसके पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने जाल बिछाकर अभियुक्त लाल बाबू यादव को रिश्वत लेते नवादा नगर याना के पीछे विन्देश्वरी दुबे द्वार से रंगे हाथ गिरफ्तार किया।ब्यूरो ने बताया कि अभियुक्‍त को पूछताछ के बाद पटना स्थित निगरानी के विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।