रूस समर्थित अलगाववादियों ने यूक्रेन की गोलाबारी में युद्धबंदियों के मारे जाने का दावा किया अंतरराष्ट्रीय July 30, 2022July 30, 2022Asia News ServiceSpread the loveकीव, 29 जुलाई (ए) मारियुपोल की जंग के दौरान बंधक बनाये गये कम से कम 40 यूक्रेनी युद्धबंदी यूक्रेन की गोलाबारी में मारे गये हैं। पूर्वी यूक्रेन में रूस के समर्थन वाले अलगाववादियों ने यह दावा किया।