वाहन फिसलकर 300 फुट नीचे गिरा, तीन लोगों की मौत राष्ट्रीय May 29, 2023May 29, 2023Asia News ServiceSpread the loveभद्रवाह/जम्मू, 29 मई (ए) जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में चिनाब नदी के तट पर एक वाहन कथित तौर पर सड़क से फिसलकर 300 फुट नीचे गिर गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति लापता हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।.