विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के लिए संयोजक की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि समन्वय समितियां हैं: उद्धव ठाकरे राष्ट्रीय September 1, 2023September 1, 2023Asia News ServiceSpread the loveमुंबई, एक सितंबर (ए) शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के संयोजक की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इसमें समन्वय समितियां हैं, जो आम सहमति के आधार पर काम करेंगी।.