सरकार ने एक साथ चुनाव कराने के लिए समिति गठित की, विपक्ष ने की इस कदम की आलोचना

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, एक सितंबर (ए) संसद के “विशेष सत्र” की घोषणा के एक दिन बाद, सरकार ने शुक्रवार को “एक राष्ट्र, एक चुनाव” की संभावना तलाशने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया। इससे लोकसभा चुनाव समय पूर्व कराने की संभावनाओं के द्वार खुल गए हैं ताकि इन्हें कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के साथ ही संपन्न कराया जा सके।.

इस कदम ने विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ को सकते में डाल दिया, जिसकी शुक्रवार को मुंबई में बैठक हुई है। विपक्षी गठबंधन ने इस फैसले की निंदा की और इसे देश के संघीय ढांचे के लिए “खतरा” करार दिया।.