सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत उत्तर प्रदेश गाजीपुर November 2, 2024November 2, 2024Asia News ServiceSpread the loveगाजीपुर (उप्र): दो नवंबर (ए) गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र के शाहबाजकुली गांव में गाजीपुर-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।