सरकार को अहंकारी व तानाशाही रवैया बदलना चाहिए : मायावती

राष्ट्रीय
Spread the love

लखनऊ, 05 अक्टूबर एएनएस। बसपा सुप्रीमो मायावती ने हाथरस गैंगरेप कांड पर कहा है कि सरकार को अपने इस अहंकारी व तानाशाही वाले रवैये को बदलना चाहिए, वरना इससे लोकतंत्र की जड़े कमजोर होंगी।
उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि सबसे पहले 28 सितंबर को पीड़ित परिवार से मिलने व सही तथ्यों की जानकारी के लिए बसपा प्रतिनिधिमंडल गया था। प्रतिनिधिमंडल से थाने में ही बुलाकर उनसे वार्ता कराई गई थी। वार्ता के बाद मिली रिपोर्ट अति दुखद थी, जिसने मुझे मीडिया में जाने के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा है कि इसके बाद वहां मीडिया के जाने पर भी उनके साथ हुई बदसलूकी और कल व परसों विपक्षी नेताओं व लोगों के साथ पुलिस का हुआ लाठीचार्ज आदि अति-निंदनीय व शर्मनाक।

उन्होंने बिहार में विधानसभा आमचुनाव के दौरान पूर्णिया में राजद के रहे दलित नेता शक्ति मल्लिक की उनके घर में गोली मारकर की गई हत्या व इस पर राजद प्रमुखों पर नामजद प्राथमिकी का चुनाव आयोग को तुरन्त संज्ञान लेकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई व षडयंत्र का पर्दाफाश करना चाहिए वरना हिंसा बढ़ेगी।