सरकार ने 2024-25 के लिए फेम आवंटन में 44 प्रतिशत से अधिक कटौती का प्रस्ताव किया

व्यापार 
Spread the love

नयी दिल्ली, एक फरवरी (ए) सरकार ने भारत में हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहन को तेजी से अपनाने और विनिर्माण (फेम) की योजना के मद में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2,671.33 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव किया है।

गौरतलब है कि यह राशि इस योजना के लिए चालू वित्त वर्ष के संशोधित अनुमान से 44 प्रतिशत से अधिक कम है।

यह प्रस्ताव ऐसे समय में आया है, जब इस बात को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है कि क्या सरकार मौजूदा फेम-2 योजना को एक फिर बढ़ाएगी या एक नयी फेम-3 योजना लाई जाएगी।। सरकार इस योजना को पहले ही दो साल के लिए बढ़ा चुकी है।

बृहस्पतिवार को जारी अंतरिम बजट 2024-25 दस्तावेजों के मुताबिक, अगले वित्त वर्ष के लिए फेम योजना के तहत 2,671.33 करोड़ रुपये रखे गए हैं।

चालू वित्त वर्ष के बजट में इस योजना के लिए 5,171.97 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। बाद में इस राशि को संशोधित का 4,807.4 करोड़ रुपये कर दिया गया।

इस तरह संशोधित अनुमान की तुलना में 2024-25 के लिए योजना परिव्यय 44 प्रतिशत से अधिक की कटौती का संकेत देता है।