सिद्धरमैया के बेटे को भी हुआ कोरोना

राष्ट्रीय
Spread the love

बेंगलुरु, सात अगस्त (एएनएस) । कांग्रेस विधायक और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के पुत्र डॉक्टर यतीन्द्र सिद्धरमैया भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गये है उन्होंने शुक्रवार को अपने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की।

पेशे से डॉक्टर यतीन्द्र ने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से स्व पृथक-वास में जाने का अनुरोध किया है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मैं पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे स्व पृथक-वास में जाएं और एहतियात बरतें।’’

चालीस वर्षीय यतीन्द्र पहली बार चुनाव जीतकर विधायक बने हैं। वह मैसूर जिले के वरुणा विधानसभाक्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

उनके पिता और विपक्ष के नेता सिद्धरमैया के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि मंगलवार को हुई थी। फिलहाल एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

सिद्धरमैया के स्वास्थ्य के बारे में मणिपाल अस्पताल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उनकी हालत स्थिर है और उनपर दवाओं का असर हो रहा है।

बयान के अनुसार, ‘‘वह आराम से हैं, उनकी खुराक बढ़ी है। हमारे विशेषज्ञ उनका ध्यान रख रहे हैं।’’