सीएम योगी ने यूपी के 87 लाख खातों में भेजी तीन महीने की पेंशन

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 16 सितम्बर एएनएस। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बुधवार की सुबह प्रदेश के 86.95 लाख वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांगजन व कृष्ठजनों के बैंक खातों में तीन महीने (जुलाई, अगस्‍त, सितम्‍बर) की पेंशन ट्रांसफर की। उत्‍तर प्रदेश में कुष्‍ठावस्‍था पेंशन 2500 रुपए प्रतिमाह और वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांगजनों को 500 रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाती है। इस दौरान सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभर्थियों से संवाद भी किया। सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोई निराश्रित,वृद्ध, विधवा, दिव्‍यांग या कुष्‍ठरोगी खुद को अकेला न समझे। उसके साथ सरकार खड़ी है।  
लखनऊ स्थित अपने कार्यालय से पेंशन ट्रांसफर करने के मौके पर सीएम ने तकनीक के जरिए सरकारी धन के वितरण में पारदर्शिता, तेजी और भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलने का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के चलते यह सम्‍भव हो पा रहा है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के लिए ‘नर सेवा नारायण सेवा’ है। निराश्रित, दिव्‍यांगजन   या अन्‍य किसी भी कैटेगरी में कोई आता हो तो उसे यह नहीं मानना चाहिए कि उसके साथ कोई नहीं खड़ा है । समाज, सरकार, प्रशासन को उसके लिए हमेशा तत्‍पर रहना होगा। सीएम के साथ कार्यक्रम में फतेहपुर,ललितपुर,अयोध्या,प्रयागराज, वाराणसी, देवरिया और चित्रकूट के लाभार्थी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे।