नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (ए) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 60 से अधिक नेपाली नागरिकों को भारतीय पासपोर्ट जारी करने वाले गिरोह में शामिल चार बिचौलियों को गिरफ्तार किया है और 46 लाख रुपये से अधिक नकदी जब्त की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।.
