रामलीला के दौरान दर्शकों पर मंच की लाइट गिरी, 11 साल का बच्चा सहित तीन लोग घायल

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (ए) दिल्ली के कुछ हिस्सों में सोमवार की रात तेज हवा चलने और बारिश के बीच लाल किला के पास रामलीला मंचन के दौरान एक लाइट गिरने से 11 वर्षीय एक लड़के सहित तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।.

रामलीला का आयोजन करने वाली संस्था के एक सदस्य ने बताया कि 12 फुट की ऊंचाई पर लगी लाइट दर्शकों पर गिर गई, जिससे तीन लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायल बच्चे की नाक से खून बह रहा था, जबकि अन्य दो को मामूली चोटें आईं।.नवश्री धार्मिक लीला समिति के सचिव प्रकाश बराठी ने बताया, ‘‘हम बच्चे को परमानंद अस्पताल ले गए जहां से चिकित्सकों ने उसे गंगा राम अस्पताल रेफर कर दिया। वह खतरे से बाहर है, लेकिन चिकित्सक उसके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रख रहे हैं।’’

बराठी ने कहा, ‘‘अन्य दो व्यक्तियों को मामूली चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी।’’

पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में कोतवाली थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ”हम यह पता लगाने का प्रयास करेंगे कि कहीं दुर्घटना मानव त्रुटि की वजह से तो नहीं हुई। आयोजकों के बयान दर्ज किए गए हैं।”

अधिकारी ने बताया कि मंचन के लिए इस मैदान का इस्तेमाल करने वाली दो अन्य रामलीला समितियों को अपने मंच, लाइट और झूलों की उचित तरीके से जांच करने की सलाह दी गई है।