सीबीआई ने पासपोर्ट रैकेट मामले में चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (ए) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 60 से अधिक नेपाली नागरिकों को भारतीय पासपोर्ट जारी करने वाले गिरोह में शामिल चार बिचौलियों को गिरफ्तार किया है और 46 लाख रुपये से अधिक नकदी जब्त की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।.

इस मामले में कथित तौर पर पासपोर्ट विभाग के अधिकारी भी शामिल थे।.अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस गिरोह का “नेपाल से संबंध” है।

सीबीआई ने मामले के संबंध में सचिन राय, बरुण सिंह राठौड़, उदय शंकर रॉय और सुब्रत साहा को गिरफ्तार किया है।

एजेंसी ने पासपोर्ट लघु सेवा केंद्र (पीएलएसके), गंगटोक में वरिष्ठ अधीक्षक के रूप में तैनात गौतम कुमार साहा और एजेंट दीपू छेत्री को शनिवार को सिलीगुड़ी के एक होटल से गिरफ्तार किया था, जब छेत्री पासपोर्ट जारी करने के लिए कथित तौर पर 1.9 लाख रुपये की रिश्वत दे रहा था।

अधिकारियों ने कहा कि तलाशी के दौरान, सीबीआई ने 46 लाख रुपये से अधिक की नकदी और भारतीय पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल किए गए जाली दस्तावेज जब्त किए।

उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को 20 अक्टूबर तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया है।