हंसखली दुष्कर्म मामले में तीसरी गिरफ्तारी हुई राष्ट्रीय April 16, 2022April 16, 2022Asia News ServiceSpread the loveहंसखली (पश्चिम बंगाल), 16 अप्रैल (ए) सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में नदिया जिले के हंसखली इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और मौत के मामले में शामिल होने के आरोप में राणाघाट से एक व्यक्ति को शनिवार को गिरफ्तार किया।