हमारे साथ ‘‘माय’’(एमवाइ) ही नहीं बल्कि ‘‘बाप’’ (बीएएपी) भी है : तेजस्वी बिहार मुजफ्फरपुर February 20, 2024February 20, 2024Asia News ServiceSpread the loveमुज़फ़्फ़रपुर: 20 फरवरी (ए) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को दावा किया कि हमारे साथ ‘माय’’ (एमवाई, मुस्लिम-यादव) ही नहीं बल्कि ‘‘बाप’’ (बीएएपी, बी-बहुजन, ए- अगड़े, ए-आधी आबादी और पी से पुअर (गरीब) भी हैं।