नयी दिल्ली: आठ अक्टूबर (ए) हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के रुझानों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया है जबकि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन बहुमत की ओर बढ़ता दिखायी दे रहा है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, दोनों प्रदेशों में विधानसभा चुनावों के लिए जारी मतगणना में यह कांग्रेस और भाजपा के लिए मिश्रित परिणाम है. भाजपा जम्मू-कश्मीर में हार की ओर बढ़ रही है, लेकिन सुबह के रुझानों में पिछड़ने के बाद वह हरियाणा में कांटे की टक्कर में कांग्रेस से आगे निकल गई है. हरियाणा में लगातार तीसरी बार जीत की उम्मीद कर रही भाजपा 90 विधानसभा सीट में से 47 पर आगे है जो बहुमत के आंकड़े से अधिक है. शुरुआती रुझानों में आगे रही कांग्रेस अब 36 सीट पर आगे है.
