यूपी में कोरोना से 24 घंटे में 159 लोगों की गई जान, इतने नए मरीज मिले

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ, 28 मई (ए)। यूपी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 159 और मरीजों की मौत हो गई। इन मौतों को लेकर प्रदेश में कोविड से जान गंवाने वालों की संख्या 20 हजार से अधिक हो गई है। शुक्रवार को मिले 2,402 नए मरीजों के साथ यूपी में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 16,86,138 तक पहुंच गई है। अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटों में उत्‍तर प्रदेश में कोविड-19 के 2,402 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 8,145 मरीज बीमारी से उबर गए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 16,13,841 कोरोना मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। उन्‍होंने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के कुल 159 और मरीजों की मौत के बाद अब तक मरने वाले संक्रमितों की संख्या 20,053 हो गई है। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर अब 95.7 प्रतिशत हो गई है। 30 अप्रैल से सक्रिय मामलों की संख्या में 83 प्रतिशत की कमी आई है।