यूपी में फिर 17 IAS का तबादला,चार जिलों के सीडीओ भी बदले

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 09 जून (ए)। यूपी सरकार ने गुरुवार को चार जिलों के मुख्य विकास अधिकारी और तीन नगर आयुक्तों समेत 17 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। सोनभद्र, सिद्धार्थनगर, मुजफ्फरनगर और बरेली में नए सीडीओ की तैनाती की गई है। मेरठ, झांसी व प्रयागराज में नए नगर आयुक्त भेजे गए हैं।
गौरी शंकर प्रियदर्शी सचिव चिकित्सा शिक्षा से आयुक्त ग्राम्य विकास बनाए गए हैं। कंचन वर्मा प्रतीक्षारत को महानिरीक्षक निबंधन, शाहिद मंजर अब्बास रिजवी सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा से सचिव वित्त बनाए गए हैं। प्रमोद कुमार उपाध्याय प्रतीक्षारत से अपर महानिरीक्षक निबंधन, डा. वेदपति मिश्रा विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा बनाए गए हैं। प्रकाश बिंदु विशेष सचिव वित्त से विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, जयशंकर दुबे विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा से विशेष सचिव वित्त बनाए गए हैं।

संजय कुमार सिंह यादव विशेष सचिव नगर विकास से सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद, महेंद्र प्रसाद सचिव विकास प्राधिकरण मुजफ्फरनगर से प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त व विकास निगम बनाए गए हैं। अमित पाल सीडीओ सोनभद्र से नगर आयुक्त मेरठ, सौरभ गंगवार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बहराइच से सीडीओ सोनभद्र बनाए गए हैं। पुलकित गर्ग सीडीओ सिद्धार्थनगर से नगर आयुक्त झांसी, जयेंद्र कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर से सीडीओ सिद्धार्थनगर बनाए गए हैं।

आलोक यादव सीडीओ मुजफ्फरनगर से उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण, संदीप भागिया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मेरठ से सीडीओ मुजफ्फरनगर, चंद्र मोहन गर्ग सीडीओ बरेली से नगर आयुक्त प्रयागराज बनाए गए हैं। जग प्रवेश ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सिद्धार्थनगर से सीडीओ बरेली बनाए गए हैं।